आवाज़ ए हिमाचल
भटिया, 5 जुलाई। विकास खंड भटियात के समस्त प्रधानों की बैठक मंगवार को भटियात में हुई। प्रधान संघ भटियात के अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि जिला परिषद कैडर के कर्मचारी, जिनमें पंचायत सचिव हड़ताल पर बैठे हैं, उनके बिना पंचायत की ग्राम सभा करना सम्भव नहीं है। वहां पर पंचायत के आय-व्यय से लेकर बहुत सारे जनहित के ऐसे मुद्दे होते हैं जो पंचायत सचिव ही कार्यवाही में लेखबद करते हैं। उनके बिना ग्राम सभा करना हमारे लिए संभव नही है। अतः हम सरकार से मांग करते है कि जब तक कलम छोड़ो हड़ताल खत्म नहीं होती तब तक हम पंचायतों में कोई ग्राम सभा नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि हम माननीय मुख्यमंत्री महोदय व पंचायती राज मंत्री महोदय से फिर निवेदन करते हैं कि जिला परिषद कर्मचारियों का विभाग में विलय की मांग है उसे शीघ्र पूरा करें नहीं तो सभी पंचायत प्रतिनिधि व जनता इस आंदोलन को ओर तेज करेगी। ये कर्मचारी व अधिकारी पंचायती राज विभाग की रीढ़ की हड्डी हैं। उनके द्वारा ही पंचायत के विकास कार्य व सरकारी योजनाएं जनता तक पहुँचाई जाती हैं।
ब्लॉक अध्यक्ष सजंय धीमान, महासचिव पवन डढवाल, संजीव कुमार, गगन कपूर, रण सिंह, सारिका गुलेरिया, अर्जुन सिंह ने सँयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि हमें माननीय पंचायती राज मंत्री के इस बयान का खेद है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मुझे इनकी हड़ताल का पता नहीं है हमारे बहुत सारे प्रतिनिधि मंडल माननीय मंत्री महोदय से पूरे हिमाचल में सैंकड़ों बार मिले हैं और हर बार हमने अपनी एक मात्र मांग विभाग में विलय की उठाई है।
उन्होंने कहा कि हम समस्त पंचायत प्रतिनिधियों का समर्थन के लिए धन्यवाद करते हैं।