आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। प्रधानमन्त्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। यह पुरस्कार हर वर्ष असाधारण प्रतिभा के जौहर दिखाने वाले बच्चों को दिया जाता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी अतिरिक्त कार्यभार जिला बाल संरक्षण अधिकारी विलासपुर हरीश कुमार मिश्रा ने कहा की बच्चे हमारे देश की अमूल्य धरोहर है। उनके द्वारा किये गए अनूठे कार्यों को प्रोत्साहन मिले उसके लिए ऐसे पुरस्कार जरूरी है ताकि देश के भविष्य को नया आकार मिल सके। असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित करने के मकसद से प्रधानमन्त्री राष्ट्रिय बाल पुरस्कार 1996 से प्रतिवर्ष दिया जा रहा है। इस वर्ष भी यह पुरस्कार दिल्ली में देश की महामहिम राष्ट्रपति द्वारा भेंट किये जाएंगे। यह पुरस्कार उन बच्चों को मिलते हैं जिन्होंने कला और संस्कृति, नवाचार (इनोवेशन), बहादुरी, शैक्षणिक, सामाजिक सेवा और खेल में उत्कृष्टता के लिए समाज में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया हो। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि जिला बिलासपुर से ऐसे 03 बच्चों को नोमिनेट किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त 2023 तक पोर्टल http:/awards.gov.in में स्वएं या अपने माता- पिता, अधिकारी या अध्यापक के माध्यम से कर सकते हैं।
हिमाचल सरकार डिप्टी कमिश्रर या पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से भी ऐसे बच्चों के नाम प्रस्तावित किये जा सकते हैं। जिन्होंने असाधारण प्रतिभा के चलते कला और संस्कृति, नवाचार (इनोवेशन), बहादुरी, शैक्षणिक, सामाजिक सेवा और खेल में उत्कृष्टता के लिए नए आयाम स्थापित किये हों जो समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत साबित हों।ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जायेंगे।
ऐसे असाधारण प्रतिभाशाली बच्चों के अभिवावकों और पंचायती राज संस्थाओं से अपील की है कि वे बिलासपुर जिला के ऐसे बच्चों से जरुर ऑनलाइन आवेदन करवाएं जो इस कसौटी में फिट बैठते हों तथा इसकी सुचना उपायुक्त बिलासपुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी या जिला बाल संरक्षण अधिकारी बिलासपुर को भी दें।