प्रधानमंत्री मोदी ने कारगिल में जवानों के साथ मनाई दिवाली, बोले- ‘सेना के जवान ही मेरा परिवार’

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

नई दिल्ली। आज देश भर में दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारगिल पहुंचे। पीएम मोदी यहां पर जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं। इससे पहले भी पीएम हर वर्ष सीमा के अलग-अलग इलाकों में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाते रहे हैं। पीएम ने कारगिल में सेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि दिवाली का मतलब आतंक के उत्सव का अंत है। कारगिल में हमारी सेना ने आतंक के फन को कुचला था और देश में जीत की ऐसी दिवाली मनी कि लोग आज भी उसे याद करते हैं। मेरे लिए तो वर्षों-वर्ष से मेरा परिवार आप ही सब हैं। मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकाश आपके बीच है और अगली दिवाली तक मेरा पद प्रशस्त करता है।सेना के जवान ही मेरा परिवार, आपके शौर्य से इस राष्ट्र का अस्तित्व अमर है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ एक भी लड़ाई ऐसी नहीं हुई है जहां कारगिल ने विजय ध्वज न फहराया हो। मेरा सौभाग्य था कि मैं उस जीत का साक्षी बना था और मैंने उस युद्ध को करीब से देखा था। मैं यहां के अधिकारियों का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे 23 साल पुरानी तस्वीरें दिखाकर वो पल मुझे याद दिलाए। शौर्य के अप्रतीम गाथाओं के साथ ही हमारी परंपरा, मधुरता और मिठास की भी है। इसलिए भारत अपने त्योहारों को प्रेम के साथ मनाता है। पूरी दुनिया को उसमें शामिल करके मनाता है। इससे पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को पीएम ने दिवाली की बधाई देते हुए लिखा है कि प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए। दीपावली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।

जाहिर है वर्ष 2014 में पीएम पद संभालने के बाद दिवाली पर पीएम मोदी सियाचिन पहुंचे थे। यहां पर पीएम ने सबसे पहले जवानों के साथ दिवाली मनाई। 2015 में उन्होंने पाकिस्तान की सीमा पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। वर्ष 2016 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई। 2017 में पीएम जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा गए थे, जहां उन्होंने ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ और सेना के जवानों के साथ दिवाली सेलिब्रेट की। वर्ष 2018 में पीएम मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आईटीबीपी के साथ दिवाली मनाई। 2019 में जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तो 2020 में राजस्थान के जैसलमेर में दिवाली मनाई। 2021 में पीएम मोदी सबसे संवेदनशील इलाके यानी जम्मू कश्मीर के नौशेरा पहुंचे। अब इस बार पीएम कारगिल के द्रास सेक्टर पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *