प्रधानमंत्री मोदी को मिले 1,200 से अधिक उपहारों की नीलामी शुरू, 2 अक्टूबर तक चलेगी

Spread the love

  बच्चों को दी जाएगी सोने की अंगूठी

आवाज़ ए हिमाचल 

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मिले उपहारों की ई-नीलामी आज से शुरू हो गई है। पीएम मोदी को जन्मदिन के अवसर पर मिले प्रतीक चिन्हों और उपहारों आदि की ई-नीलामी  वेबसाइट के जरिए की जा रही है। ये नीलामी दो अक्टूबर तक चलेगी।  बता दें कि पीएम मोदी के उपहारों की चौथी ई-नीलामी का आयोजन संस्कृति मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है। इस नीलामी में पीएम मोदी को मिले 1200 से ज्यादा प्रतिष्ठित और स्मरणीय स्मृति चिह्नों को नीलाम किया जाएगा। साल 2019 में इन वस्तुओं को खुली नीलामी के जरिए लोगों के लिए रखा गया था। उस समय नीलामी के पहले दौर में 1805 और दूसरे दौर में 2772 उपहार रखे गए थे।

इसके बाद साल 2021 में भी पीएम मोदी को मिले तोहफों की ई-नीलामी की गई थी। उस समय वेबसाइट के जरिए 1348 स्मृति चिन्ह समेत कई वस्तुएं नीलाम की गई थी। वहीं, अब वेबसाइट पर ई-नीलामी के लिए जो स्मृति चिन्ह प्रस्तुत किए गए हैं, उन्हें नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में प्रदर्शित किया गया है। पीएम मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी पीएम मेमेंटोस https://pmmementos.gov.in/ वेबसाइट के जरिए की जा रही है।

बता दें कि ई-नीलामी में पीएम मोदी को मिली शानदार पेंटिंग, हस्तशिल्प, मूर्तिकला और लोक कलाकृतियों को शामिल किया गया है। इनमें से कुछ चीजें पीएम मोदी को पारंपरिक रूप से उपहार में दी गई हैं, जैसे कि पारंपरिक शॉल, अंगवस्त्रम, पगड़ी-टोपी, रस्मी तलवारें आदि शामिल हैं। इसके अलावा अयोध्या के श्री राम मंदिर की अनुकृतियां भी अन्य आकर्षक स्मृति-चिह्नों में शामिल की गई हैं।

बताया जा रहा है कि बीजेपी की तमिलनाडु इकाई आज पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नवजात शिशुओं को सोने की अंगूठी और बेबी किट उपहार में देने का कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जानकारी के अनुसार, इन बच्चों को जो अंगूठी दी जाएगी उसका जन्म करीब दो ग्राम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *