प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर गगल से शाहपुर तक थम जाएंगे वाहनों के पहिए, जानें ट्रैफिक प्लान  

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अमित पराशर, धर्मशाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौ नवंबर को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के चंबी मैदान में प्रस्तावित रैली की तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। पीएम के दौरे के दौरान गगल से शाहपुर तक वाहनों के पहिये थम जाएंगे। इस सड़क मार्ग पर ट्रैफिक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकाप्टर के लैंड होने से 15 मिनट पहले आम वाहनों के लिए बंद किया जाएगा, जबकि रैली के दौरान वाहन इस सड़क पर निरंतर दौड़ सकेंगे। इसके अलावा नौ नवंबर को सुबह के समय बड़े वाहनों के लिए सड़क को बदला जाएगा। इस दौरान नूरपुर की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को 32 मील से लंज होते हुए भेजा जाएगा, जबकि गगल की तरफ से जाने वाले बड़े वाहनों को सनौरा सड़क मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री के गगल एयरपोर्ट पर लैंड करने और रैली स्थल तक पहुंचने के दौरान तक वाहनों को रोका जाएगा।

इस दौरान नूरपुर की ओर जाने वाले वाहन सनौरा चौक होते हुए जा सकेंगे। वहीं नूरपुर की ओर से आने वाले वाहन शाहपुर-चड़ी मार्ग से होते हुए धर्मशाला पहुंच सकेंगे। वहीं सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलिकाप्टर सुबह करीब 8.55 बजे गगल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा, चंबी मैदान में रैली सुबह नौ बजे शुरू होगी।

यहां पार्क होंगे वाहन

रैली के दौरान आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल घरोह-धर्मशाला सड़क के किनारे रहेगा। इसके अलावा चंबी मैदान के साथ लगती खड्ड और मैदान में भी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। वहीं मैदान के साथ लगते छोटे-छोटे खुले स्थानों को भी पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

वहीं इस संबंध में एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल चंद शर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ नवंबर को प्रस्तावित दौरे के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर एक ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत बड़े वाहनों को वाया लंज होते हुए भेजा जाएगा, जबकि प्रधानमंत्री के हेलिकाप्टर लैंड होने से करीब 15 मिनट पहले गगल और शाहपुर में वाहनों को रोक दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *