आवाज़ ए हिमाचल
13 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों की टुकड़ी के साथ 13 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि खेलों में भाग लेने जाने वाले खिलाडिय़ों से बातचीत कर नरेंद्र मोदी उनका उत्साहवर्धन करेंगे। पीएमओं के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने हाल में टोक्यो-2020 में भारतीय खिलाडिय़ों की सुविधाओं के लिए की जाने वाली तैयारियों का भी जायजा लिया था, उन्होंने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में भी कुछ एथलीट की प्रेरणात्मक यात्राओं का उल्लेख किया था।
साथ ही देशवासियों से आगे आकर ओलिंपिक में हिस्सा लेने जा रहे खिलाडिय़ों का तहेदिल से समर्थन करने का आह्वान किया था। पीएमओ ने कहा कि 18 खेलों के 126 एथलीट भारत की तरफ से टोक्यो जाएंगे। यह भारत की तरफ से किसी भी ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों की अब तक की सबसे अधिक संख्या है।