आवाज़ ए हिमाचल
1 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सोमवार को नई दिल्ली में से मुलाकात की तथा प्रदेश की कोविड प्रबंधन रिपोर्ट सौंपी। मनोहर प्रधानमंत्री को कोरोनारोधी वैक्सीन और ब्लैक फंगस की दवाइयों की जरूरत के बारे में बताया । मोदी ने मनोहर लाल को तीसरी लहर से सचेत करने के साथ ही राज्य की व्यवस्थाओं-प्रबंधों पर संतोष जताया। इस पर मुख्यमंत्री ने बैठक में किसान आंदोलन पर भी चर्चा की। ब्लैक फंगस की दवा की कमी के बाबत उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को जानकारी देने का निर्देश दिया है।
कोविड-19 की तीसरी लहर की को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री ने आगामी समय में सतर्क रहने के लिए कहा। प्रधानमंत्री को कोविड-19 की रोकथाम के लिए वैक्सीन के स्टॉक व ब्लैक फंगस की दवाइयों की आवश्यकता बताई है। कोविड-किसानों सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। राजनीतिक मुद्दों को बैठक से दूर रखा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन के लिए वैश्विक निविदा तीन दिन पहले जारी की गई।