प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राजगढ़ में मनाया अन्न उत्सव 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 

          गोपालदत्त शर्मा राजगढ़

25 सितम्बर । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तीसरे चरण के तहत खाद्य आपूर्ति विभाग आज यहा खंड विकास कार्यलय मे अन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे अन्न योजना के लाभार्थियों की शिमला मे चल रहे परस्पर संवाद का सीधा प्रसारण दिखाया गया खाद्य आपूर्ति विभाग के स्थानीय निरीक्षक पदम भारद्वाज के अनुसार राजगढ़ उपमडल स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर द्वारा किया गया ।

इस कार्यक्रम मे एस डी एम राजगढ सुरैद्र मोहन व खंड विकास अधिकारी राजगढ अंरविद सिह गुलेरिया विशेष रुप से उपस्थित रहे इस मौका पर यहा अन्न योजना के 15 लाभार्थियों एक विशेष थैले के माध्यम से आज भी अलग से निशुल्क राशन प्रदान किया गया । इसके अलावा राजगढ विकासखंड की पंचायतो के पंचायत मुख्यालय मे लाभार्थियों को यह कार्यक्रम दिखाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *