आवाज ए हिमाचल
ब्यूरो,चंबा
11 मई। उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिले में माह मई और जून के लिए 15 हजार 960 क्विंटल गेहूं और 11 हजार 260 क्विंटल चावल को हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम चंबा को उपलब्ध करवा दिया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अंतोदय और बीपीएल राशन कार्ड धारकों को माह मई और जून के लिए 3 किलोग्राम गेहूं और 2 किलोग्राम चावल प्रति व्यक्ति की दर से मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे।उपायुक्त ने जिला के सभी अंत्योदय और बीपीएल राशन कार्ड धारकों से आग्रह किया है कि वे संबंधित उचित मूल्य की दुकानों से इस योजना के तहत निशुल्क राशन प्राप्त कर योजना का लाभ उठाएं।