आवाज़ ए हिमाचल
अमन राणा, कोटला। वर्तमान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी के लाभार्थियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके अंतर्गत जिला उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने तहसील व उपतहसील कार्यलयों में 3 व 4 अप्रैल को आम जनता की सहायता के लिए केम्प लगाने के आदेश दिए थे उसी के संदर्भ में उपमंडल ज्वाली के अंर्तगत आने वाली उप तहसील कोटला में भी किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की समस्याओं के लिए कैंप का आयोजन किया गया।
नायब तहसीलदार कोटला कर्म चंद ने बताया कि कई पात्र परिवारों को पिछले समय से प्रधानमंत्री किसान समान निधि की राशि प्राप्त नहीं हो रही थी जिसका मुख्य कारण आधार अपडेट न होना, बैंक के साथ आधार अपडेट न होना, लैंड सीडिंग इत्यादि कारण थे। आज उसी विषय के लिए इस कैंप का आयोजन किया है, ताकि किसानों की समस्याओं का हल किया जा सके। नायब तहसीलदार कर्म चंद ने कोटला उप तहसील के अंर्तगत आने वाले किसानों से इस कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।