आवाज़ ए हिमाचल
18 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के सर्वाधिक कोरोना प्रभावित जिलों के उपायुक्तों से बात करेंगे। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री कांगड़ा के उपायुक्त राकेश प्रजापति से बात कर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए क्या किया जा सकता है और प्रशासन क्या कदम उठा रहा है, यह जानेंगे। कांगड़ा जिले में 36,156 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 11,524 सक्रिय केस हैं। जिला में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है, अब तक 686 लोग जान गंवा चुके हैं। जिला में 23 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कुछ दिन से मामलों में मामूली गिरावट आई है।