आवाज़ ए हिमाचल
04 सितम्बर । हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बहुत लंबे समय के बाद डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। इन परीक्षाओं का आयोजन पिछले वर्ष नवंबर में किया गया था। अब दस महीने के बाद इन परीक्षाओं का परिणाम जारी किया है। परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों ने भी राहत की सांस ली है। इसमें डीएलएड के प्रथम बैच में 1890 अभ्यर्थियों में से 1306 अभ्यर्थी पास 344 री-अपीयर और 37 फेल हुए हैं। दूसरे बैच में 2107 में से 1972 अभ्यर्थी पास 71 री-अपीयर और पांच अभ्यर्थी फेल हुए हैं।
यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी के अनुसार अभ्यर्थी उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी पुनर्मूल्यांकन के लिए पांस सौ रुपए शुल्क के साथ जबकि पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपए शुल्क के साथ केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।