आवाज़ ए हिमाचल
20 अगस्त। हिमाचल के स्कूल एक बार फिर बंद कर दिए गए हैं। इन्हें 30 अगस्त तक बंद करने का फैसला सरकार ने लिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते सरकार ने शुक्रवार को जारी नए आदेशों में 28 अगस्त तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। इस दौरान सभी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को सरकारी अवकाश को छोड़कर स्कूलों में नियमित तौर पर आना अनिवार्य रहेगा।
शिक्षक स्कूलों से ही विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाएंगे। पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलों में शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए पूर्व में की गई व्यवस्था रुकी रहेगी।