आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, डलहौजी/चम्बा। प्रदेश सरकार द्वारा नर्सिंग कोर्स करने की इच्छुक युवतियों को बड़ी राहत देते हुए बीएससी नर्सिंग के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा उतीर्ण करने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। यह बात बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने कही।
उन्होंने कहा कि पहले बीएससी नर्सिंग करने के लिए अभ्यर्थी के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा उतीर्ण करना अनिवार्य था। मगर इस अनिवार्यता के चलते प्रवेश परीक्षा उतीर्ण न करने वाली युवतियां बीएससी नर्सिंग करने से वंचित रह जाती थी। ऐसे में सरकार ने अब युवतियों को राहत प्रदान करते हुए बीएससी नर्सिंग के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा उतीर्ण करने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है, जिसके चलते अब विज्ञान संकाय में जमा दो की परीक्षा उतीर्ण कर चुकी युवतियां बिना सामान्य प्रवेश परीक्षा दिए बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर सकती हैं।
बट्ट ने कहा कि बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग बोंखरी मोड़ में भी अब विज्ञान संकाय में जमा दो कक्षा उतीर्ण युवतियां बीएससी नर्सिंग में प्रवेश ले सकती हैं।