आवाज़ ए हिमाचल
16 मई।हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोमेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना नहीं, व्यापारी कर्फ्यू लगाया गया है। रविवार को ऊना के विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सोमेश शर्मा ने कहा कि व्यापार मंडल के 255 पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की गई है। बैठक में प्रदेश सरकार को दो दिन के भीतर वार्ता करने का अल्टीमेटम दिया गया है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला व्यापारियों के लिए संतोषजनक नहीं, सरकार को इस पर फिर से विचार करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी दुकानें एक साथ खोली जाएं। व्यापारी सदमे में आकर आत्महत्या कर रहे हैं। कई दुकानदारों को तो रोजी-रोटी के लाले पड़े हुए हैं। प्रदेश व्यापार मंडल ने सरकार से व्यापारियों के लिए एसओपी तैयार करने की मांग की है। सोमेश शर्मा ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने व्यापारियों की मांग न मानी तो व्यापार मंडल बुधवार से सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक सभी दुकानें खोलेंगे। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस और प्रशासन की ओर से किसी भी दुकानदार का चालान किया गया तो व्यापारी अपने-अपने परिवारों के साथ सड़कों पर उतरेंगे और धारा 144 का उल्लंघन भी करेंगे।