आवाज़ ए हिमाचल
11 अगस्त । एक बार फिर प्रदेश विश्वविद्यालय में मंगलवार को छात्र संगठनों द्वारा एक दूसरे पर सरेआम लात-घूंसे चलाये गए । विश्वविद्यालय में पीजी के लिए एंट्रास परीक्षाओं के दौरान एसएफआई व एबीवीपी की लड़ाई हुई। आरोप है कि एबीवीपी के छात्रों ने एसएफआई की छात्रा पर अभद्र कमेंट किए। इस पर जब वह छात्रा एबीवीपी कार्यकर्ताओं को समझाती है तो जोर-जोर से बहस हुई । इस बीच दोनों संगठनों के छात्र नेता वहां आ गए और विवाद बढ़़ गया ।
देखते ही देखते परिसर में एक-दूसरे पर बरसने लगे। हर बार की तरफ इस बार भी दोनों संगठनों ने अपने बचाव में एक-दूसरे पर आरोप लगाए। यह झगड़ा एचपीयू में तैनात पुलिस बल के सामने हुआ। बावजूद इसके किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिमला पुलिस ने एचपीयू में एक बार फिर से क्यूआरटी के जवान तैनात कर दिए है।