आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्याल में अब छात्रों की सुविधा के लिए कॉमन एग्जामिनेशन हाल बनाए जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय परिसर में नए परीक्षा हाल निर्मित करने के लिए योजना तैयार की है। काफी समय से ये प्रस्ताव लटका हुआ था, लेकिन अब इसके लिए एचपीयू ने प्लान तैयार कर लिया गया है। दरअसल परीक्षा संबंधित कार्यों व अन्य सुविधाओं में वृद्धि किए जाने को लेकर लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही है।
अब इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने योजना बनाई है। योजना को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा। स्थान की उपलब्धता के अनुसार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले वर्ष 2025 तक चार कॉमन एग्जामिनेशन हॉल निर्मित करने की योजना बनाई है। हालांकि अभी वर्तमान में विश्वविद्यालय परिसर में एक भी कॉमन एग्जामिनेशन हाल उपलब्ध नहीं है। कॉमन एग्जामिनेशन हॉल निर्मित होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन इनमें विभिन्न वाॢषक, सेमेस्टर व प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित कर पाएगा।