आवाज़ ए हिमाचल
26 अक्टूबर।हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में कांगड़ा की दो महिलाएं शामिल हैं। वहीं, प्रदेश में 79 विद्यार्थियों समेत 249 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें अधिकतर विद्यार्थी सरकारी स्कूलों के हैं। कांगड़ा जिले के स्कूलों में सबसे अधिक 59 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा जिला ऊना में सात, हमीरपुर सात, मंडी चार और बिलासपुर-शिमला में एक-एक विद्यार्थी पॉजिटिव आया है। कांगड़ा में दो शिक्षक भी पॉजिटिव आए हैं।
प्रदेश में 27 सितंबर को विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलने के बाद से अभी तक 321 विद्यार्थी संक्रमित हो चुके हैं। कांगड़ा जिला में रोजाना कोरोना संक्रमित विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है। जिन स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले मिल रहे हैं, वहां दो दिनों के लिए स्कूलों को बंद किया जा रहा है। उसी स्कूल में अधिक विद्यार्थियों के संक्रमित पाए जाने पर सात दिनों के लिए स्कूलों को बंद करने का प्रावधान है। उधर, मंगलवार को आठवीं से 12वीं कक्षा के 62 फीसदी विद्यार्थियों ने स्कूलों में हाजिरी भरी। आठवीं कक्षा में 59, नौवीं 63, 10वीं 64, 11वीं 62 और 12वीं कक्षा में 64 फीसदी विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।