प्रदेश में 6 दिन के भीतर कोरोना संक्रमित 40 लोगों की मौत,एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी 17 हजार से पार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

23 जनवरी।हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 6 दिन के भीतर 40 लोगों की मौत हुई है। इन मरीजों की उम्र 50 साल से ज्यादा थी। ये सभी घरों में आइसोलेट थे। ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण इन्हें अस्पताल लाया गया, जहां इन्होंने दम तोड़ दिया। 10 दिन पहले मृत्युदर 1.58 फीसदी थी, जो अब 1.64 फीसदी है। रिकवरी रेट भी 94 से घटकर 91.81 फीसदी हो गया है। प्रदेश में इस समय संक्रमण दर 22.40 फीसदी है।

कोरोना के आंकड़ों में प्रतिदिन 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है। इस समय एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 17 हजार से पार हो गया है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा है कि फरवरी मध्य तक प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 हजार तक पहुंच सकता है।


ऐसे में मृत्युदर में भी बढ़ोतरी होने की आशंका है। मृत्युदर में हो रही बढ़ोतरी के चलते सरकार ने सभी उपायुक्तों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव राम सुभग सिंह प्रतिदिन कोरोना का अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सप्ताह में तीन दिन उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हो रही है। लोगों को भी एहतियात बरतने की जरूरत है।

दावा, अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे मरने वाले मरीज

स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोरोना से मरने वाले लोग अंतिम स्टेज में अस्पताल पहुंचे थे। ये हार्ट, शुगर, दमा व अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे। कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में आने से इनकी मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *