आवाज़ ए हिमाचल
24 अगस्त । प्रदेश में सरकारी स्कूलों में 4 सितंबर से 9वीं से बारहवीं तक के फस्र्ट टर्म एग्जाम शुरू हो रहे हैं। शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन- ऑफलाइन परीक्षाएं करवाने की तैयारी की है। सोमवार को डेटशीट जारी कर दी गई है । 4 से 13 सितंबर तक चार कक्षाओं की परीक्षाएं चलेंगी। विभागke अनुसार अगर 1 सितंबर से पहले स्कूल खुल जाते हैं तो ऑफलाइन एग्जाम होंगे।
वहीं स्कूलों में छात्रों को बुलाने का फैसला नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में घर से ही छात्र आंसर शीट के माध्यम से परीक्षा देंगे। तीन घंटे होने वाली परीक्षा में छात्रों को 40 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव व 60 फीसदी सब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे।
फस्र्ट टर्म एग्जाम में छात्रों को पढ़ाए गए सिलेबस में से भी 30 प्रतिशत सिलेबस कटौती से प्रश्न पूछे जाएंगे। विभाग की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार शिक्षा विभाग हर घर पाठशाला में पीडीएफ फाइल के माध्यम से प्रश्नपत्र डाउनलोड करेंगे।