आवाज़ ए हिमाचल
19 जनवरी।हिमाचल प्रदेश में 3148 और लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं प्रदेश में सात कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। तीसरी लहर में यह अब तक की सबसे ज्यादा मौतें हैं। जिला हमीरपुर के 70 वर्षीय बुजुर्ग, शिमला में 58 साल के व्यक्ति, सोलन में 72 वर्षीय बुजुर्ग, ऊना में 75 वर्षीय वृद्धा, कांगड़ा की 105 वर्षीय वृद्धा, चंबा में 65 वर्षीय और 74 वर्षीय दो लोगों की मौत हो गई।
प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 15210 पहुंच गई है। 19 लोग गंभीर हैं, जो आईसीयू और ऑक्सीजन बेड पर भर्ती हैं। प्रदेश में अब तक 252042 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 233188 ठीक हो चुके हैं और 3892 की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में 1861 मरीज ठीक हुए और इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 15210 लोगों के सैंपल लिए गए।
किस जिले में कितने नए मामले
बिलासपुर जिले में 183, चंबा 70, हमीरपुर 226, कांगड़ा 497, किन्नौर 122, कुल्लू 118, लाहौल-स्पीति दो, मंडी 361, शिमला 421, सिरमौर 240, सोलन 650 और ऊना में 258 नए मामले आए हैं।