आवाज़ ए हिमाचल
21 अगस्त । प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो चुका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान अगामी दो दिनों के दौरान मौसम कड़े तेवर दिखाने वाला है । मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है जबकि राज्य में 26 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। दी गई अवधि के दौरान कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होगी।
राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में बीते गुरुवार रात को झमाझम बारिश हुई। बारिश से अधिकतम तापमान में एक से 11 डिग्री तक की गिरावट आंकी गई । मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार प्रदेश में अगामी दो दिनों के दौरान भारी बारिश होगी।