आवाज ए हिमाचल
24 जून। हिमाचल में 20 दिन बाद नए मरीज ठीक होने वालों से कम है। ऐसे में यह हिमाचल के लिए चिंता का विषय है। बुधवार को प्रदेश में 258 मामले सामने आए, जबकि 234 लोग ठीक हुए हैं। शिमला में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं। यहां पर एक साथ 75 संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। जिस तरह बाजारों में भीड़ उमड़ रही है, उससे आने वाले समय में स्थिति और भी खराब हो सकती है।
वहीं सरकार ने बाजारों को खोलने की भी कैबिनेट में मंजूरी दे दी है। ढील देने के 20 दिन बाद नए मामले ज्यादा सामने आए हैं ।बुधवार को हिमाचल में संक्रमण से आठ लोगों की मौत हुई है। सोलन और सिरमौर में 2-2 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा है। जबकि हमीरपुर, शिमला, कांगड़ा, मंडी में 1-1 संक्रमित मरीज की मौत हुई है। बुधवार को हिमाचल का पॉजिटिविटी रेट 1.64 फीसदी रहा है। कोविड जांच के लिए 16 हजार 639 लोगों के सैंपल जांच को लिए गए थे। इनमें से 15 हजार 691 की रिपोर्ट आई है। 948 अभी भी पेंडिंग है। हिमाचल में मौत का आंकड़ा 3445 पहुंच गया है।