आवाज़ ए हिमाचल
25 मई। प्रदेश में 18 से 44 वर्ष की आयु वालों को 27 मई को वैक्सीन लगाने के लिए मंगलवार को दोपहर ढाई बजे से तीन बजे के बीच ऑनलाइन पंजीकरण व स्लाट बुक करवाने होंगे। भारत सरकार की ओर से इस आयु वर्ग के लिए ऑनसाइट पंजीकरण व अप्वाइंटमेंट दिए जाने के निर्णय के संबंध में हिमाचल प्रदेश में इसे जल्द लागू किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डा. निपुण जिंदल ने बताया कि 24 मई को 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग में 19857 को वैक्सीन लगाई गई। भारत सरकार से प्राप्त सूचना के अनुसार कोविन पोर्टल पर 18 से 44 वर्ष तक के आयुवर्ग के लिए आनसाइट पंजीकरण तथा अप्वाइंटमेंट की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।हालांकि वर्तमान में यह सुविधा केवल सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्र में ही दी जाएगी। यह सुविधा निजी कोविड टीकाकरण केंद्रों में उपलब्ध नहीं है और उन्हेंं ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के लिए स्लाट सहित अपना टीकाकरण शेड्यूल प्रकाशित करना होगा।