आवाज़ ए हिमाचल
12 अक्तूबर। एचआरटीसी शिमला लोकल यूनिट के कर्मचारियों ने 17 अक्तूबर रात्रि 12 बजे से 18 अक्तूबर रात्रि 12 बजे के काम बंद का ऐलान किया है। ऐसे में 18 अक्तूबर को सुबह से लेकर देर शाम तक शिमला शहर में निगम की बसें नहीं चलेंगी। यह फैसला एचआरटीसी लोकल यूनिट ने सोमवार को पुराना, बस स्टैंड स्थित मुख्यालय के बाहर दोपहर बाद हुई गेट मीटिंग के बाद लिया। इस दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी कर सरकार व प्रबंधन से कर्मचारीयों के देय
वित्तीय लाभों के भुगतान के बारे में भी चेताया। सोमवार से प्रदेश सहित राजधानी शिमला की लोकल यूनिट ने भी गेट मीटिंग शुरू की है, यह गेट मीटिंग 17 अक्तूबर तक रोजाना होगी और रोजाना मुख्यालय के बाहर मांगों को लेकर निगम प्रबंधन को बताया जाएगा। कर्मचारियों ने मांग रखी कि विद्युत बोर्ड की तर्ज पर निगम को भी बजट का प्रावधान किया जाए।