आवाज़ ए हिमाचल
13 नवंबर । 15 और 26 नवंबर को प्रदेश की पंचायतों में विशेष ग्रामसभाएं होंगी। जिसमें प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का 100 फीसदी लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। दूसरी डोज लगाने का निर्धारित लक्ष्य समय पर हासिल करने के लिए पंचायत प्रधानों की अध्यक्षता में टीमें गठित की गई हैं। उपप्रधानों को टीम का सह अध्यक्ष, पंचायत सचिव सदस्य, सभी वार्ड मेंबर, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टीम का सदस्य बनाया गया है।
स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी के अनुसार पंचायत स्तर पर गठित ये टीमें अपनी-अपनी पंचायतों में कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लगवाने के लिए पात्र लाभार्थियों को पंचायत के परिवार रजिस्टर के अनुसार चिह्नित कर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगी। ऐसे पात्र लाभार्थियों को भी ये टीमें चिह्नित करेंगी, जो पंचायत क्षेत्र में रह रहे हैं। कोरोना टीकाकरण के लिए पंचायतों में गठित टीमें अपने-अपने,
क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों की मदद ले सकती हैं। टीमों की ओर से तैयार सूचियां सभी सदस्यों की ओर से हस्ताक्षरित होंगी। सभी पंचायतों को 15 नवंबर को प्रस्तावित ग्रामसभा में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने का प्रस्ताव पारित करना होगा। सभी पंचायतों में 26 नवंबर की ग्रामसभा में 100 प्रतिशत टीकाकरण के संबंध में प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।