आवाज़ ए हिमाचल
09 सितम्बर । प्रदेश में खराब मौसम ने फिर से चिंता बढ़ा दी है। पिछले एक हफ्ते से राज्य के कई क्षेत्रों में पूरा दिन बादल व धुंध छाई हुई है, लेकिन बारिश न होने की वजह से और भी भयावह स्थिति उत्पन्न हो रही है। बीते दिन शिमला सहित कई क्षेत्रों में बादल छाए रहे। ऊपरी क्षेत्रों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है।
बीते दिन न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक रहा व अधिकतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री कम रहा। इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र ने 14 सितंबर तक राज्य में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। 11 सितंबर तक मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ बारिश की सम्भावना जताई गई है।