प्रदेश में 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत:उच्च शिक्षा निदेशक समेत 540 नए मामले

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

ब्यूरो,शिमला

17 नवंबर।हिमाचल प्रदेश में 12 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है,जबकि उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा सहित प्रदेश में कोरोना के वायरस के 540 नए मामले आए हैं। शिमला 176, मंडी 89, कुल्लू 70, कांगड़ा 58, चंबा 41, सोलन 26, ऊना 23, किन्नौर 21, हमीरपुर 19, बिलासपुर 14 और सिरमौर में दो नए मामले आए हैे। नेरचौक मेडिकल काॅलेज मंडी में बिलासपुर के देहरा निवासी 85 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

धर्मशाला अस्पताल भरमाट पालमपुर के 48 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) और डीडीयू अस्पताल में कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हो गई। निरमंड कुल्लू के 23 वर्षीय युवक, रोहड़ू के 19 वर्षीय युवक, कोटगढ़ के 67 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। इसके अलावा डीडीयू अस्पताल में भी कोटखाई के 67 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

मौत की पुष्टि अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान ने की है। कुल्लू में चार कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा। मृतकों में 48 वर्षीय व्यक्ति, 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला, और 62 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। इसके अलावा कुल्लू के पूर्व विधायक चंद्रसेन ठाकुर का मंगलवार को निधन हो गया है। ठाकुर कोरोना संक्रमित थे और घर पर आइसोलेट थे। मंगलवार शाम को उन्होंने दम तोड़ दिया। तीन दिन पहले ही उनके कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

करसोग अस्पताल में 84 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। चंबा में 75 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। निदेशक के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उधर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कोरोना निगेटिव होने के बाद शिमला स्थित अपने सरकारी आवास में आ गए हैं।

कुछ दिन आराम करने के बाद शिक्षा मंत्री काम पर लौटेंगे। मंडी में डीएसपी सुंदरनगर भी पॉजिटिव आए हैं। सचिवालय में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना टेस्ट किए। दोपहर तक 47 कर्मचारियों के टेस्ट हुए। इनमें से तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पा गए हैं। तीनों कर्मचारियों को होम आइसोलेट कर दिया है। इसकी संबंधित विभागों को जानकारी दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *