आवाज़ ए हिमाचल ।
24 अगस्त । प्रदेश में मानसून गहरे घाव दे रहा है। 1 जून से 23 अगस्त तक मानसून की बौछारों में प्रदेश को 865 करोड़ की चपत लग चुकी है। राज्य में राजस्व के साथ-साथ मानसून सीजन में कई लोग अंकाल मौत का ग्रास भी बने है। प्रदेश में बीते दिन तीन मौतें हुई हैं। हमीरपुर, मंडी व ऊना में मौत हुई है।
इन मौतों के साथ प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान मरने वालों की संख्या 305 तक पहुंच गई है। लोक निर्माण विभाग को 518 करोड़ व जलशक्ति विभाग को आईपीएच को 221 करोड़ का नुकसान हुआ है। इसके अलावा बरसात ने कृषि व बागबानी विभाग को भी लाखों की चपत लगी है। मौसम विभाग द्वारा राज्य में मानसून के सक्रिय रहने का पूर्वानुमान लगाया है।