आवाज ए हिमाचल
04 सितंबर।मरीजों की सुविधा और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 200 नए डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएगी। उल्लेखनीय है कि दो माह पहले भी स्वास्थ्य विभाग में इतने ही डॉक्टरों की नियुक्ति की गई थी।प्रदेश सरकार स्वास्थ्य आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार रिक्त पदों को भर रही है। नव नियुक्त डॉक्टरों की तैनाती विशेष रूप से आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में की जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक आदर्श अस्पताल स्थापित किया जाए, जहां मरीजों को सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।इन अस्पतालों में सीटी स्कैन, डिजिटल एक्सरे जैसी आधुनिक मशीनें स्थापित की जा रही हैं। वहीं, कुछ चुनिंदा संस्थानों में पीपीपी मोड पर एमआरआई मशीनें भी लगाई जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पहले चरण में 34 और दूसरे चरण में 15 स्वास्थ्य संस्थानों को आदर्श अस्पताल बनाया जाएगा।इन आदर्श अस्पतालों में छह विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। वर्तमान में करीब 20 संस्थानों में 6-6 स्पेशलिस्ट डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं, जबकि कुछ संस्थानों में फिलहाल 4 विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किए गए हैं।