जिला यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज कुमार की गिरफ्तारी पर जताया विरोध
आवाज़ ए हिमाचल
शाहपुर, 26 मई। पुलिस भर्ती लीक मामले को लेकर युवा कांग्रेस की ओर से चल रही क्रमिक भूख हड़ताल को शाहपुर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व जिला प्रवक्ता राणा ओंकार सिंह समर्थन देने पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने जिला यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज कुमार की गिरफ्तारी पर विरोध जताया।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के समय वह वहां पर थे। लेकिन पुलिस ने गिरफ्तारी की कोई वजह नहीं बताई। प्रदेश सरकार को घेरते हुए राणा ओंकार सिंह ने कहा कि हिमाचल में इस समय 15 लाख युवा बेरोजगार हैं। सरकार युवाओं को नौकरी देने के नाम पर ठग रही है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। सरकार के कई मंत्रियों ने जमीन खरीद मामले में भ्रष्टाचार किया है। इसको लेकर शाहपुर की मंत्री सरवीन चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सरकार के अन्य मंत्रियों ने भी मेरी तरह ही जमीनें खरीदी हैं और संपत्ति बनाई है।
राणा ओंकार ने कहा कि सरकार के मंत्रियों को भ्रष्टाचार मामले को लेकर अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।