आवाज़ ए हिमाचल
18 अक्तूबर। प्रदेश में वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। मैसेज भेजने के बाद भी लोग वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए वैक्सीनेशन केंद्रों पर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए पंचायतीराज विभाग से बातचीत की है। वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए अब पंचायत प्रधानों की ड्यूटी लगाई गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से पंचायत प्रधानों को मैसेज भेजे जा रहे हैं कि सभी पंचायत प्रधान कोविड-19 के टीकाकरण के लिए अपने क्षेत्र के 18 से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगवाने के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाएं। वैक्सीन की दूसरी डोज लगवानें के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को मैसेज व फोन किए जा रहे थे।
लेकिन इसके बजाए लोग वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए बूथ पर नहीं आ रहे थे। प्रदेश में वैक्सीन की दूसरी डोज शत प्रतिशत लोगों को लगाने के लिए नवंबर तक की डेडलाइन रखी गई है। अभी तक प्रदेश भर मेें 18 से अधिक उम्र के 55.1 प्रतिशत लोगों को ही वैक्सीन की दूसरी डोज लग पाई है।