प्रदेश में वंचित लोगों से न हो अन्याय, इसको लेकर व्यापक आंदोलन छेड़ेगा मोर्चा: हीरामणी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में वंचित लोगों से किसी प्रकार का अन्याय न हो तो मूलभूत सुविधाएं उन्हें मिले इसके लिए मोर्चा समूचे प्रदेश में एक व्यापक आंदोलन छेड़ेगा। जिसे एक तय रणनीति के तहत आगे बढ़ाया जाएगा। इसी आशय को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया तथा उन्हें जिम्मेवारियां भी सौपी गई।
यह बात हिप्र अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष हीरामणी भारद्वाज ने कही। प्रदेशाध्यक्ष हीरामणी भारद्वाज ने कहा कि मोर्चा का मुख्य उदेश्य देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखना है। देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि भारत का स्वाभिमान हर घर संविधान अभियान के लिए कमेटियों का गठन किया गया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में मोर्चा की इकाइयों के गठन व क्रियान्वयन को लेकर जिम्मेवारियां सौंपी गई। जिसमें बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ में मधु सिंह गामराल्टा को वाईस चेयरमैन व संयोजक बनाया गया जबकि पूर्व प्रशासनिक अधिकारी देव राज भाटिया, मनसा राम, मस्तर दड़ोच व वंदना आनंद को संयोजक बनाया गया। इसके अलावा हमीरपुर और कांगड़ा जिला में इकाईयों के गठन का प्रभार बरफी देवी, भगत सिंह, कर्म सिंह, रतन लाल शास्त्री, सीता राम कौंडल, नंद लाल आचार्य, विपिन बंसल, जगजीत सिंह, सुंदर राम वर्धन व शशि पाल को सौंपा गया। जबकि शिमला का दायित्व स्वयं प्रदेशाध्यक्ष हीरामणी भारद्वाज, तारा चंद रणौट, मधु सिंह, पूर्ण चंद कश्यप, लायक राम और सिरमौर का एनएल भगत, बीआर भाटिया व मनसा को सौंपा गया।

प्रदेशाध्यक्ष हीरामणी भारद्वाज ने कहा कि बाबा साहेब डा. बीआर अंबेडकर जी द्वारा बताए मार्ग व उनकी सोच को सर्वोपरि मानते हुए वंचित समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए मोर्चा पूरी एकजुटता के साथ पूरे प्रदेश के हर कोने-कोने में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में यदि वंचित लोगों के साथ जातिय, सामाजिक या धार्मिक भेदभाव होता है तो मोर्चा उसका मुंहतोड़ जबाव संविधान द्वारा निर्देशित प्रावधानों के तहत देगा। हीरामणी ने कहा कि मूल निवासियों का दमन करना अब मनुवादी सोच के वश की बात नहीं है। समाज पूरी तरह से जाग चुका है, तथा एकता की ओर अग्रसर है। प्रदेश का पूरा वचिंत शोषित समाज एक विचारधारा पर काम कर निर्णय लेगा तथा हर व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए काम करेगा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर सहित अन्य जिलों में भी इस प्रकार के मामले सामने आए हैं जिन्हें मोर्चा द्वारा कानूनी तौर न लड़ा गया और न्याय हासिल किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने प्रदेशाध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि तय समय में इकाईयों का गठन होगा तथा बाबा साहेब की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।

इस प्रदेशस्तरीय बैठक में प्रदेश महासचिव तारा चंद रणौट, पूर्ण चंद कश्यप, नंद लाल आचार्य, बर्फी देवी, विपिन बंसल, कर्म सिंह, नंद लाल भगत, मनसा राम, दलीप धुलिया, लेखराम सेन तथा जगजीत सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *