प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत व्यय किए 1032.91 लाख: सरवीण चौधरी

Spread the love

मंत्री ने सिहोलपुरी में खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में की शिरकत

आवाज़ ए हिमाचल 

ब्यूरो, शाहपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 1032.91लाख की राशि खर्च की गई। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 15 लाख की लागत से एक एक खेल मैदान का निर्माण किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों में रोजगार प्रदान करने के लिए 3% खेल कोटा निर्धारित किया गया है जिसके तहत 220 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों बोर्डों में रोजगार प्रदान किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने आज सिहोलपुरी में किया 25वीं खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह व 30 लाख से बने अधिशाषी अभियंता कार्यालय व आवास तथा 4 लाख 50 हज़ार बने समुदायिक भवन के उदघाटन के उपरान्त में बोल रही थीं ।
मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान बच्चों तथा शिक्षकों को संदेश देते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों का भविष्य तय करते हैं अथवा शिक्षकों का यह धर्म बनता है कि वह बिना भेदभाव के बच्चों का हर प्रकार से विकास करें। किताबी शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आने का एक समान मौका दें।

सरवीण ने अपने संबोधन में कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरीणी में विज्ञान भवन का निर्माण 110 लाख , शाहपुर दिल्ली सड़क में कोलतार डालने का कार्य पर 60 लाख व रिडकमार के श्मशान घाट पर छत डालने का कार्य 1. 25 लाख रुपये वयय किये गए । ये सारे कार्य पूरे कर लिए गए हैं। रिडकमार से घटारड़ा सड़क सुधारीकरण व चौड़ाई के कार्य पर 160 लाख , गांव डिब्बा के संपर्क मार्गके कार्य निर्माण पर 20 लाख , दरीणी में कनिष्ठ अभियंता का कार्यलय तथा आवास निर्माण पर 30 लाख , सम्पर्क मार्ग मेन सड़क से जगन्नाथ के घर तक का निर्माण पर 16 लाख रुपए वयय किए जा रहे हैं। ये सारे कार्य प्रगति पर हैं ।

 

सिहोलपुरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए 5 हज़ार तथा खेलकूद प्रतिभागियों को 7 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर सिहोलपुरी , रिडकमार व दरीणी के लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध हल करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीओ लोकनिवि भारत भूषण, नायब तहसीलदार राजेन्द्र कुमार, जेई लोकनिवि नीरज गर्ग, जेई ऋषभ, करनैल, सतीश कटोच, नप अध्यक्ष निशा शर्मा , उपाध्यक्ष किरण, कौसलर आज़ाद, शुभम, शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार , प्रधानाचार्य शाहपुर अनिल जरियाल, खंड शिक्षा प्रभारी नीना वर्मा, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधी, विभिन्न विभागों से आए अधिकारी व कर्मचारी, स्कूली बच्चे, बच्चों के अभिवावक व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *