आवाज़ ए हिमाचल
25 अक्तूबर । प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर मिजाज बदला है। राज्य में बीते दिन सुबह से लाहुल-स्पीति व किन्नौर सहित कुल्लू और चंबा जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी तथा मैदानी जिलों में लगातार बारिश ने अक्तूबर में ही दिसंबर जैसी ठंड कर दी है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओं और अंधड़ ने भी लोगों की कंपकंपी छुड़ाई। शिमला सहित प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी से कड़ाके की ठंड,
पड़ रही है और मैदानी इलाकों में लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। बारिश- बर्फबारी से अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री की गिरावट आई है। लाहुल-स्पीति के मुख्यालय केलंग में पारा शून्य से नीचे चला गया है।