आवाज़ ए हिमाचल
13 दिसंबर। हिमाचल के बागवानों को बागवानी अनुसंधान केंद्र बजौरा और सरकारी नर्सरियों में तैयार नई किस्मों के सेब सहित अन्य फलदार पौधे मिलेंगे। इसमें सेब, नाशपाती, पलम, खुमानी, आड़ू, अखरोट, चैरी, जापानी, कीवी और अन्य फलदार पौधों की 30 से अधिक प्रजातियां शामिल हैं। बागवानों को सस्ते दाम पर पौधों को मुहैया करवाया जा रहा है।
बागवान को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर पौधे मिलेंगे। 15 दिसंबर से बागवानों को पंजीकरण करना होगा। इसके बाद अनुसंधान केंद्र बजौरा की ओर से पौधे बांटने की प्रक्रिया 20 दिसंबर से शुरू होगी। इस बार अनुसंधान केंद्र में लगभग 38 से 40 हजार पौधे बांटे जाएंगे। जबकि अन्य पौधे पंजीकृत और सरकारी नर्सरियों के माध्यम से लाहौल, मंडी, शिमला चंबा, सोलन और जम्मू-कश्मीर के लिए पौधे भेजे जाएंगे।