प्रदेश में पंचायत सचिव के भरे जाएंगे 241 पद

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

04 सितम्बर । मुख़्यमंत्री जयराम सरकार ने हाल ही में शिक्षा विभाग में 4000 पद भरने की मंजूरी दी है। एक तरफ इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है वहीं दूसरी तरफ पंचायती राज विभाग में भी नई भर्तियों का क्रम जारी हो रहा है। कुल 878 पद पंचायतों में भरे जाने की तैयारी है। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग में पंचायत सचिव के 241 पदों को भरने की प्रक्रिया पहले से चल रही है।

आज काम विभाग ने पहले ही एचपीयू को दे रखा है। यहां कोरोना के चलते यह प्रक्रिया लेट हो गई है। ये पद जिला परिषद कैडर में भरे जाएंगे। वर्तमान सरकार ने ही करीब 412 नई पंचायतों का गठन भी चुनाव से पहले किया गया था। पंचायत सचिवों के पद खाली होने के कारण अब 241 की जगह कुल 630 पद पंचायत सचिवों के भरे जा रहे हैं।

यानी 389 पद इसमें और जोड़े जाएंगे और इनकी नियुक्ति उसी मेरिट से हो जाएगी जो एचपीयू 241 पदों के लिए परीक्षा के बाद निकालेगा। यह जानकारी पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर के द्वारा दी गई । पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री के अनुसार इसके अलावा ग्राम रोजगार सेवक के 124 पद और तकनीकी सहायकों के भी 124 ही पद भरे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *