आवाज ए हिमाचल
शिमला। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय शिमला 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में निधि आपके निकट जागरूकता एवं संपर्क अभियान का आयोजन करने जा रहा है।
इस अभियान के तहत सदस्य सेवाएं और शिकायतों का निवारण किया जाएगा। इसमें ईपीएफ आईजीएमएस, अन्य शिकायत दर्ज करने के प्रावधान, सीपीजीआरएएमएस, अन्य पोर्टल, दावा अस्वीकृति की वजह एवं कारण, योजना प्रमाणपत्र के लाभ के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इस अभियान के तहत नियोक्ताओं और श्रमिकों की भविष्य निधि संबंधी शिकायतों/मामलों का भी मौके पर ही निपटान किया जाएगा। राज्य के सभी जिलों में के स्थानों पर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।
ये होंगे नोडिल अधिकारी
बिलासपुर में प्रकाश चंद्र कामधेनु हितकारी मंच, गांव एवं डाकघर नम्होल में उपस्थित रहेंगे। सिरमौर में राज कुमार सीएफसी सेंटर औद्योगिक क्षेत्र काला अंब, ऊना में रफीक मोहम्मद तिगाक्षा मेटालिक्स प्रा. लिमिटेड गगरेट, सोलन में दीपक राज शर्मा फुजियामा पावर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड, कांगड़ा में गंगा राम द कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड धर्मशाला, हमीरपुर में शरणजीत कौर आरके एंड कंपनी उखली, मंडी में माछम वानबोउ न्यूमाइ कांपिटेंट ऑटोमोबाइल कारपोरेशन गुटकर, कुल्लू में हिरदेव नेगी एंबेसेडर रिजॉर्ट मनाली, लाहुल-स्पिति में रमेशचंद्र लाल चंद, थोलुंग केलांग, शिमला में जानकी नंद कश्यप होटल लैंडमार्क विक्ट्री टनल के पास, चंबा में मदन लाल हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौरी, कभनिस के समस्त हितधारक अपनी शिकायतों के निपटान और संगठन की विभिन्न पहलों से अवगत होने हेतु अपने निकटतम स्थान पर आ सकते हैं।