प्रदेश में जेबीटी के 3871 पद खाली

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 शिमला। हिमाचल में बेशक राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हो गई हो, लेकिन प्राइमरी और प्री-प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की रिक्तियां नहीं भर पाई हैं। राज्य सरकार का अपना आंकड़ा बताता है कि हिमाचल में जेबीटी यानी जूनियर बेसिक टीचर के 3871 पद खाली पड़े हैं। नाचन से भाजपा विधायक विनोद कुमार के सवाल के लिखित उतर में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने विधानसभा में यह जानकारी दी। शिक्षा मंत्री ने जेबीटी की पदों पर जिलावार रिक्तियों का ब्यौरा भी सदन के सामने प्रस्तुत किया है।

एक अन्य सवाल के जवाब में चुनाव क्षेत्रवार रिक्तियां भी सामने आई है। श्रीनयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर शर्मा के सवाल के लिखित जवाब में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र में अध्यापकों की विभिन्न श्रेणियों के कुल 223 पद खाली हैं। इनमें सबसे ज्यादा रिक्तियां जेबीटी में 107 शिक्षकों की है। कला अध्यापक की 45 और फिजिकल एजुकेशन टीचर की भर्ती 39 वेकेंसी है। इसके अलावा टीजीटी के 19, भाषा अध्यापक के साथ शास्त्री के एक केंद्रीय मुख्य शिक्षक के पांच पद खाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *