आवाज़ ए हिमाचल
23 मार्च।हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को चार और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है,जबकि 123 नए मामले आए है,जिनमें शाहपुर के नेरटी में 38 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉसिटिव आई है।
टांडा मेडिकल कॉलेज में बैजनाथ की 52 वर्षीय संक्रमित महिला और चंबा के 36 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। ऊना जिले में मैहतपुर के 70 वर्षीय बुजुर्ग और लोअर बसल की 78 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित महिला की भी मौत हो गई। ऊना जिले में 45, कांगड़ा 23, बिलासपुर चार, हमीरपुर 18, शिमला 13, सोलन सात, मंडी छह, चंबा दो, सिरमौर तीन और कुल्लू जिले में दो नए मामले आए हैं। बिलासपुर जिले में नलवाड़ी मेले में आए एक पहलवान समेत चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऊना जिले की घनारी तहसील के गुगलैहड़ के छह विद्यार्थी भी पॉजिटिव आए हैं।
चंबा जिले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलूणी के दो विद्यार्थियों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उधर, प्रदेश में सोमवार को कोरोना की जांच के लिए 5653 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 4619 की रिपोर्ट निगेटिव और 934 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है। इसके साथ ही प्रदेश के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 61035 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 1455 हो गए हैं। अब तक 58550 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1012 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 81, चंबा सात, हमीरपुर 92, कांगड़ा 276, किन्नौर सात, लाहौल-स्पीति शून्य, कुल्लू 20, मंडी 56, शिमला 144, सिरमौर 71, सोलन 193 और ऊना जिले में 508 है।