आवाज़ ए हिमाचल
28 अक्टूबर।हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को चार और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। इनमें कांगड़ा में 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला, 72 और 65 वर्षीय व्यक्ति के अलावा मंडी में 67 संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वहीं, प्रदेश में 53 विद्यार्थियों समेत 197 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गुरुवार को कांगड़ा जिले में 32, ऊना 10, बिलासपुर सात, चंबा और हमीरपुर में दो-दो विद्यार्थियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रदेश में 27 सितंबर से विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलने के बाद से अभी तक कुल 386 विद्यार्थी संक्रमित हो चुके हैं। 349 सक्रिय मामले हैं। उधर, प्रदेश में गुरुवार को सरकारी स्कूलों में आठवीं से 12वीं कक्षा के 66 फीसदी विद्यार्थियों ने हाजिरी भरी। आठवीं कक्षा में 65.96, नौवीं में 65, 10वीं में 71, 11वीं में 62 और 12वीं कक्षा में 64 फीसदी विद्यार्थियों ने स्कूलों में आकर नियमित कक्षाएं लगाईं।
प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3729 पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 223619 मामले आ चुके हैं। इनमें से 217918 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1956 हो गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 142, चंबा 25, हमीरपुर 372, कांगड़ा 824, किन्नौर नौ, कुल्लू 42, लाहौल-स्पीति शून्य, मंडी 175, शिमला 109, सिरमौर शून्य, सोलन 26 और ऊना में 232 सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 225 मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 10521 लोगों के सैंपल लिए गए।
डीसी स्कूल बंद करने के पक्ष में नहीं
प्रदेश के ज्यादातर डीसी कोविड-19 के चलते स्कूल बंद करने के पक्ष में नहीं हैं। मुख्य सचिव रामसुभग सिंह ने राज्य सचिवालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों से संवाद किया। उन्होंने जिलों के स्कूलों में कोविड संक्रमण पर चर्चा की। इस पर सभी डीसी से राय ली कि स्कूलों को बंद किया जाना चाहिए कि नहीं। वीडियो कांफ्रेंस में कई डीसी ने अपनी स्थिति स्पष्ट की। ज्यादातर इस पक्ष में नहीं थे कि स्कूलों को जल्दबाजी में बंद किया जाए।