आवाज़ ए हिमाचल
04 सितम्बर । प्रदेश में बीते दिन कोरोना संक्रमण से 4 और लोगों की मौत हुई है। चारों मौतें कांगड़ा जिला में ही हुई है। इसके बाद इस जिला में इस महामारी से अब तक कुल 1067 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते दिन 189 नए मामले आए हैं। इसके साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 1767 तक पहुंच गई है।
इसके साथ ही 206 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। जिला कांगड़ा में एक 87 वर्षीय पुरुष, 72 वर्षीय पुरुष, 61 वर्षीय पुरुष तथा 76 वर्षीय महिला ने इस महमारी से दम तोड़ा है। इस तरह से कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1767 तक पहुंच गई है।