आवाज़ ए हिमाचल
21 दिसंबर। प्रदेश में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं हैं, परन्तु नए मामलों की संख्या में काफी कमी दर्ज की गई है। प्रदेश में कोरोना के नए मामले अब 50 से भी नीचे पहुंच गए हैं । वहीं, एक्टिव केस भी 500 से नीचे हैं। प्रदेशभर में कोविड मरीजों के उपचार के लिए बनाए गए कोविड अस्पतालों में बेड अब खाली होने लगे हैं। प्रदेश के जिला कोविड स्वास्थ्य केंद्र और जिला कोविड अस्पतालों में 98 प्रतिशत कोविड बेड खाली है।
रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के अस्पतालों में 99.2 प्रतिशत बेड खाली है। प्रदेश भर में कुल 3320 कोविड बेड खाली है। इनमें से 817 स्टेंडर्ड, 2256 ऑक्सीजन और 247 आईसीयू बेड हैं। राज्य में अब तक कोविड के 2,28,295 दर्ज किए गए हैं। वहीं प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 491 है। एक्टिव केस की दर अब घटकर 0.21 प्रतिशत रह गई है। राज्य में 2,23,936 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
इसके साथ ही कोरोना के रिकवरी रेट में भी सुधार आया है। प्रदेश में कोविड का रिकवरी रेट 98.09 प्रतिशत रह गया है। प्रदेश में कोविड के कारण होने वाली मौतों की दर 1.68 प्रतिशत है। अब तक 3851 लोग कोविड से जान गंवा चुके हैं। कोविड के कारण सबसे ज्यादा मौतें कांगड़ा जिला में हुई है। कांगड़ा जिला में 1176 व् सबसे कम लाहुल-स्पीति में 18 मौतें दर्ज की गई हैं ।