आवाज ए हिमाचल
28 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक्टिव केस 15 हजार के पार हो गए हैं। प्रदेश में सक्रिय मामले 15151 तक पहुंच गए हैं। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 2157 नए मामले सामने आए, जबकि 1305 मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में 24 घंटों में 29 मरीजों की मौत हो गई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में तीन मरीजों की मौत हो गई।
ऊना के लठियानी निवासी 36 वर्षीय व्यक्ति के अलावा बिलासपुर जिला के घुमारवीं निवासी व्यक्ति और मंडी जिला के संधाेल की रहने वाली महिला की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 91 हजार 350 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 74 हजार से ज्यादा स्वस्थ हो चुके हैं।इसके अलावा 1374 मरीज जान गवां चुके हैं। जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा 3757 एक्टिव केस पहुंच गए हैं। सोलन में 2519, शिमला 1604, सिरमौर में 1405, मंडी 1383, हमीरपुर में 1262, ऊना में 1036 एक्टिव केस हैं।