प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 800 के पार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

17 मार्च। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ाेतरी जारी है। बीते 24 घंटे में 119 नए मामले सामने आए, जबकि 55 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में सक्रिय मामले आठ सौ के पार हो गए हैं। मंगलवार को कोरोना से मंडी निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। ऊना जिले में हरोली के नर्सिंग कॉलेज बढ़ेडा की 33 प्रशिक्षु व स्टाफ के तीन सदस्य संक्रमित हुए। शिमला स्थित प्रदेश उच्च न्यायालय के पांच कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

बढ़ेडा में प्रशिक्षुओं व स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है। कॉलेज को पांच दिन के लिए बंद किया गया है। सीएमओ ऊना डा. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि स्टाफ में संक्रमित हुए लोगों में एक चपरासी व दो क्लर्क हैं। हरोली के नंगल खुर्द स्कूल के दो छात्र व आइटीआइ हलौन का प्रशिक्षु भी संक्रमित पाया गया है।प्रदेश में कोरोना से अब तक 998 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को सबसे अधिक नए मामले ऊना में 54 आए हैं। कुल सक्रिय 820 मामलों में से सर्वाधिक ऊना में 197 हैैं। सिरमौर में 135 व कांगड़ा में 134 सक्रिय मामले हैैं। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 59675 पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *