प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई, महगाई से आम आदमी त्रस्त : सुखविंदर सिंह सुक्खू

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

बबलू गोस्वामी, नादौन। 

प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गई है। महगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है जिसके चलते आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। ये बात कॉग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन एवम नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन विधानसभा क्षेत्र की पंचायत फस्टे में आज नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कही । इस दौरान उनके साथ कॉग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ मोहन लाल, हरवंश सिंह, एडवोकेट संसार चंद रनौत , फस्टे के पूर्व उपप्रधान राजेश कुमार, जागीर सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

सुक्खू ने कहा कि प्रदेश  सरकार पूर्ण रूप से भ्र्ष्टाचार में संलिप्त हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण पुलिस पेपर लीक घोटाला आपके समक्ष है। सुक्खू ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने युवा वर्ग को वेरोजगार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। भारत मे सेना भर्ती में अग्निवीर जैसी योजना लाकर युवाओं के भविष्य को छला है ।

उन्होंने एचआरटीसी के वॉइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जहां विजय अग्निहोत्री नादौन विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की बड़ी बड़ी बातें कर रहे हैं तो वह नादौन विधानसभा क्षेत्र में हुए किसी एक बड़े विकास कार्य के बारे में बताए जो उन्होंने जय राम सरकार के दौरान करवाये हैं। जिस मेडिकल कॉलेज के खोलने का श्रेय वे लेने की कोशिश कर रहे हैं  उसे कॉग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान स्वीकृत करवाया गया था।

उन्होंने लोगों से कहा कि प्रदेश में कॉग्रेस की सरकार बनना निश्चित है । नादौन विधानसभा क्षेत्र के लोगों को कॉग्रेस हाईकमान द्वारा कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाने वाली है, इसलिए सुक्खू ने लोगों से कॉग्रेस के पक्ष में मतदान करने का विशेष आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *