आवाज़ ए हिमाचल
22 नवंबर। प्रदेश में इस बार नवंबर में बर्फबारी के आसार नहीं हैं। मनाली और डलहौजी में कई बार सर्दियों की शुरुआत में ही बर्फबारी हो चुकी है। प्रदेश के ऊपरी इलाकों में पारा माइनस में होने के बावजूद एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। वैज्ञानिकों ने बर्फबारी से
पहले बागवानों को पेड़ों की काटछांट और अन्य कार्य निपटाने की सलाह दी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार ऊंचाई वाले इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री अधिक और निचले इलाकों में सामान्य से 1 से 2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है।