आवाज़ ए हिमाचल
18 अगस्त । हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में 19 से 21 अगस्त तक भारी बारिश व बिजली चमकने का पूर्वानुमान लगाया गया है। ऐसे में 19 अगस्त से एक बार फिर से बरसात की वजह से लोगों को सर्तक रहने की जरूरत है। मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को भु-स्खलन वाली जगहों से दूर रहने को कहा है।
मौसम विभाग की माने तो 24 घंटे के दौरान राज्य में मानसून कमजोर रहा है। साथ ही अधिकतम व न्यूनतम तापमान एक से दो डिग्री अधिक रहा। मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो 23 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा। इसके साथ ही 19 से 21 अगस्त तक यलो अलर्ट जारी किया गया है।