आवाज ए हिमाचल
22 जून। हिमाचल में एक्टिव मरीजों की संख्या अब केवल 2400 रह गई है। लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी है। पॉजिटिविटी रेट भी राज्य में 1.25 फीसदी ही रह गया है। सोमवार को छह लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा है। इसमें सबसे ज्यादा मौतें शिमला में दो, मंडी, सोलन और कांगड़ा में 1-1 संक्रमित ने दम तोड़ा है। सिरमौर में भी एक मरीज की मौत हुई है।
कोरोना अभी तक कुल 3432 लोगों की मौत हो चुकी है। कांगड़ा को छोड़ सभी जिलों में एक्टिव मरीज 500 से कम रह गए हैं। सात जिलों में तो एक्टिव मरीज 200 से कम हैं। सोमवार को 15 हजार 625 लोगों के सैंपल जांच को लिए गए। इनमें से 240 की रिपोर्ट आना बाकी है, जबकि 15 हजार 385 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिसमें 193 लोग पॉजिटिव मिले हैं।