आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल में मंगलवार से मौसम करवट बदलने वाला है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। प्रदेश के दस जिलों में बारिश को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी है। लाहुल-स्पीति व किन्नौर को छोडक़र प्रदेश के सभी जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट है। प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है। 23 और 24 मई को प्रदेशभर में भारी बारिश होगी। इसके बाद 25 और 26 मई को भी बारिश का दौर जारी रहेगा।